Advertisement

आयुक्त शुभम गुप्ता की बेजुमान पशु ओ के प्रति संवेदनशीलता; बीमार गाय को बचाया

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

नगर निगम क्षेत्र मे एक बीमार गाय को देख आयुक्त शुभम गुप्ता का दिल दहक उठा आयुक्त शुभम गुप्ता ने उक्त गाय का तुरंत इलाज करने का निर्देश उपायुक्त वैभव साबले को दिया, जिसके अनुसार उपायुक्त साबळे जी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांगली के चांदनी चौक में गाय का इलाज शुरू कराया. इसी के चलते उन्होंने बीच सड़क पर पड़ी एक बीमार गाय को जीवनदान दे दिया.। जैसे ही आयुक्त गुप्ता को इस गाय के बारे में जानकारी मिली, नगर निगम प्रशासन गाय की जान बचाने में सफल रहा क्योंकि नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी ने समय पर बीमार गाय का इलाज किया। आज इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर शुभम गुप्ता की बेजुबान जानवरों के प्रति संवेदनशीलता देखने को मिली.। आज आयुक्त शुभम गुप्ता और उपायुक्त वैभव साबले जी ने ने इस प्रदर्शन के लिए नगर पशु चिकित्सा अधिकारी की सराहना की.। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय नागरिक जोशी काका ने नगर निगम को सूचना दी कि चांदनी चौक में बुलढाणा बैंक के सामने सड़क के बीचों-बीच एक गाय बीमार पड़ी है. । इसके बाद कमिश्नर शुभम गुप्ता ने डिप्टी कमिश्नर वैभव साबले को तुरंत गाय का इलाज करने का आदेश दिया.।इसके बाद उपायुक्त साबले ने तुरंत नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अविनाश गोस्वामी को यह जानकारी दि । इसके बाद डॉ गोस्वामी ने तुरंत स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवींद्र तातेड़ से संपर्क कर घटना की जानकारी दी । इसके बाद डाॅ. गोस्वामी ने नगर निगम के कर्मचारियों को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय को उठाकर सड़क के किनारे ले गये. इसके बाद नगर निगम ने तुरंत गाय को रिसाला रोड स्थित पशु चिकित्सा क्लिनिक में भर्ती कराया.। यहां डाॅ. अरविन्द धागे और नगर पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गोस्वामी ने मिलकर उन गायों का उपचार किया। जिससे गाय की जान बच गयी. नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता द्वारा दिखाई गई इस संवेदनशीलता के कारण एक गाय को समय पर उपचार मिलने से बचा लिया गया।इस घटना के बाद  आयुक्त शुभम गुप्ता और उपायुक्त वैभव साबले ने भी डाॅ.गोस्वामी और उनकी टीम को बधाई दि साथ मे नागरिकों ने भी डॉ गोस्वामी एवं उनकी टीम को बधाई दी।  .

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!