सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ( छत्तीसगढ़) भानुप्रतापपुर ✍️✍️ वन्य प्राणी विचरण क्षेत्रों में सतर्क रहने वन विभाग की अपील
कांकेर । वनमंडल कांकेर परिक्षेत्र में गांव, कस्बा एवं जंगल किनारे वन्य प्राणी विचरण करते पाये जाने पर वनमंडलाधिकारी कांकेर ने जिले के समस्त आम नागरिकों एवं ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी प्रभावित क्षेत्रों में अपने खेत-खलिहानों में कार्य समूहों में किया जाए, जंगल की ओर अकेले बिल्कुल भी प्रवेश न करें। स्कूली छात्र-छात्राओं को अकेले स्कूल प्रस्थान न कराते हुए ग्रामीण स्तर पर समूहों में घर से स्कूल तक प्रस्थान कराएं तथा रात्रि में अपने-अपने घरों में खिड़की-दरवाजा अंदर से अच्छी तरह से बंद कर लें यथासंभव पक्के मकान में रात्रि विश्राम करें। यदि गांव, कस्बा एवं जंगल किनारे वन्य प्राणी विचरण करते पाए जाते हैं तो नजदीकी वन परिक्षेत्र कार्यालय, वनमंडल कार्यालय में स्थानीय वन अधिकारी से सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं। इसके लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर अब्दुल रहमान खान का मोबाइल नम्बर 79994-30074, वन परिक्षेत्र अधिकारी नरहरपुर विजयंत तिवारी का मोबाईल नम्बर 88173-79311, उप वनक्षेत्रपाल दीनदयाल निषाद का मोबाइल नम्बर 79745-27224, उप वनक्षेत्रपाल कोरर मनीष कुमार जैन का मोबाईल नम्बर 75871-94800, वनपाल कांकेर विमल ठाकुर का मोबाईल नम्बर 62634-15698, वनपाल पीढ़ापाल ओमप्रकाश सलाम का मोबाईल नम्बर 74770-07750, वनपाल सरोना हरिश कोड़ोपी का मोबाइल नम्बर 93405-81007, वनपाल चारामा युगल किशोर सोनबोईर का मोबाईल नम्बर 91310-28390, वनपाल कांकेर मनोज साहू का मोबाईल नम्बर 77479-88350, वनरक्षक नरहरपुर भिरेन्द्र गोटी- 70003-19374 और वनरक्षक कांकेर चेतन राव पवार का मोबाइल नम्बर 74890-10658 से सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं।