• बलिया में चोरों ने मकान को बनाया-निशाना, लाखों के जेवरात लेकर फरार।
बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रौराचावर गांव में चोरों ने खाली मकान का फायदा उठाते हुए हजारों की नकदी समेत लाखों का जेवर चुरा लिया। पीड़ित ने रसड़ा कोतवाली में घटना के संबंध में तहरीर दी है। इस चोरी की घटना से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है।
छत पर सोया हुआ था परिवार….
रौराचावार निवासी रामायण यादव पुत्र हीरा यादव के घर कल बीती रात गर्मी अधिक होने के कारण पूरा परिवार छत पर सो रहा था। रात में चोर घर के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे। चोर आलमारी, बक्सा और अटैची का ताला तोड़ दिए। चोरों द्वारा हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। इस दौरान चोर ने रामायण यादव की पत्नी, बेटी का सोने व चांदी का लाखों का जेवर उठा ले गए।
चोरों ने नकदी समेत लाखों की चोरी..
सुबह उठने पर दरवाजा खुला देखकर पूरे परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर जाने पर उनके होश ही उड़ गए। घर में रखा अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और अटैची का बक्सा घर से कुछ ही दूरी पर ताला टूटा हुआ मिला और सामान पूरे फैला हुआ था। पीड़ित रामायण यादव ने रसड़ा कोतवाली में तहरीर दी है। घटना की जानकारी होने पर रसड़ा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी।
Leave a Reply