सत्यार्थ न्यूज़ से साइकोलॉजिस्ट पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़) भानुप्रतापपुर ✍️✍️ मानसिक रूप से अस्वस्थ परुष को मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर भिजवाया गया।
कांकेर. दिनांक 05/08/2024 को खिलेश्वरी साहूकार के बारे में जानकारी दी गई है कि उनके पति मनोहर साहू मानसिक रोगी हैं। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण रास्ते में चलने वाले राहगीरों को पत्थर से फेंक कर मरता है और इधर-उधर घूमता रहता है। फैसिलिटी का दावा है कि मानसिक समुद्रतट के कारण कभी-कभी कोई घटना घटने का खतरा बना रहता है। निष्कर्ष में यह भी कहा गया है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ईलाज करने में असमर्थ हैं। उक्त सूचना विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर को प्राप्त हुई तो अधिकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सुविधा के विषय में जानकारी दी गई। और थाना एवं विधि नरहरपुर में पूर्व प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला सेवा प्रधान कांकेर कुमार आनंद धुव्र के मागदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्रधान भास्कर मिश्रा के निर्देश थाना नरहरपुर के द्वारा आवेदन किया गया। जिला अस्पताल कांकेर के मनोविशेषज्ञ डांक्टर विमल भगत के पास से पूछताछ में बताया गया कि उन्हें मानसिक जांच के लिए सेंदरी बिलासपुर लाया गया था और कोर्ट के आदेश पर नरहरपुर थाना मेजर शंभूराम नेताम व पुलिस कांस्टेबल के साथ दिनांक 06/08/2024 को बिलासपुर लाया गया था।