संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन में एक दिवसीय कार्यक्रम हाईस्कूल तराईघोटिया के शाला प्रांगण में आयोजित किया गया। दुर्गूकोंदल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामतराईघोटिया संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन में आज दिनांक 06/08/2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम हाईस्कूल तराईघोटिया के शाला प्रांगण में आयोजित किया गया। इसके नोडल अधिकारी श्री शंकर गनवीर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्या श्रीमती शांति बाई बघेल अध्यक्षता श्री जगदेव नुरूटी संरपंच ग्राम पंच तराईघोटिया विशेष अतिथि ग्राम पटेल देवीसिंह कल्लो SMC अध्यक्ष श्री बंशीलाल बघेल श्री अर्जुन टेकाम SMC अध्यक्ष गोटूलमुण्डा भगतराम कल्लो तराईघोटिया इस कार्यक्रम के प्रतिवेदन प्रस्तुत श्री परमेश कुमार गढ़िया सर और इस कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी श्री मनोज कुमार पांडे़ सर पतिराम पुडों परशुराम पुडो पटेल नागदूर सुना राम नरेटी व ग्रामवासी पालक उपस्थित थे। पालक शिक्षक मेगा बैठक में बच्चों को बेहतर भविष्य शिक्षा में सुधार के लिए पालक के सहयोग से सामूहिक प्रयास करना है पालक शिक्षक मेगा बैठक में श्री संतोष कुमार कोरेटी व्याख्याता द्वारा मेरा कोना छात्र दिनचर्या बच्चे ने आज क्या सिखा तथा श्री डालेन्द देशमुख व्याख्याता द्वारा बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों की आकदिमीक प्रगति परिक्षा पर चर्चा पुस्तक की उपलब्धता संदीप कुमार साहू शिक्षक द्वारा बस्ता रहित शनिवार जाति आय निवास प्रमाण पत्र व बंजारे सर द्वारा न्यौता भोज विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा की जानकारी विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा इन 12 बिन्दुओं पर पालको के एवं शिक्षकों के बीच चर्चा परिचर्चा किया गया। साथ ही संकुल समन्वयक और प्रभारी प्राचार्य श्री रघुवीर भुआर्य जी द्वारा बच्चों की उपस्थिति घर में पढ़ाई पर ध्यान प्रतियोगी परीक्षा प्रयास नवोदय एकलव्य राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व शाला में वृक्षारोपण के विषय में पालकों के साथ सारगर्भित चर्चा परिचर्चा किया गया।