सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़,) भानुप्रतापपुर ✍️✍️✍️ पखांजूर: छात्र संगठन की ओर से महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया
कांकेर पखांजूर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने पखांजूर स्थित शहीद वीर गेंद सिंह महाविद्यालय में वर्ष 2024-25 के प्रवेश प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन के आरोप में महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने कहा कि इस वर्ष के नए विद्यार्थियों के प्रवेश में नियमों का पालन नहीं किया गया है, जिससे योग्य छात्रों को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ा है। एनएसयूआई के अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष शुभाशीष सना ने चेतावनी दी है कि यदि महाविद्यालय प्रशासन या किसी अन्य व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में विधानसभा अध्यक्ष शुभाशीष सना, जिला सचिव रामेन सरकार, जिला सचिव IT सेल और सोशल मीडिया कांकेर रोहन बिस्वास, ब्लॉक महासचिव राजेश कुम्भकार, ब्लॉक उपाध्यक्ष शेखर घरामी, विधानसभा सचिव विशाल शील, सुनीत मंडल, नीलेश पटारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।