ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश(7415213467)
कांवड़ियों नेकिया बाबा बिल्लेश्वर का जलाभिषेक
माचलपुर नगरी धार्मिक और आस्था का केंद्र है । यहां स्वयंभू गुप्तेश्वर महादेव सहित भगवान शिव के विवाह की मान्यताएं हैं। सावन में माचलपुर में आसपास से काफी श्रद्धालु यहां शिवालयों में दर्शन करने आते हैं। वहीं कांवड़ियों द्वारा भी पवित्र नदियों से जल भर कर यहां शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। वही नगर के बिल्वेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जा रही है इस बार लगातार तीसरी बार बिल्लेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई।
रविवार को सभी कावड़ियों द्वारा छापीश्वर महादेव मंदिर बांगपुरा से छापी नदी से जल भरकर कावड़ यात्रा निकाली गई।
नगर में धूमधाम से निकली कांवड़ यात्रा के स्वागत में जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए। पुष्प वर्षा से कांवड़ियों का अभिनन्दन किया गया।
बरसता पानी भी कांवड़ियों के लिए बाधा नहीं बन सका बल्कि पूरे उत्साह से कांवड़ियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली । बिल्वेश्वर धाम के अलावा आनंदी आश्रम कोड़क्या से भी कांवड़िए आए ।
सभी कांवड़ियों द्वारा बिल्वेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
वहीं बिल्वेश्वर महादेव मंदिर को भव्यता देने के लिए मंदिर नव निर्माण का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी कांवड़ियों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
















Leave a Reply