सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
बिजौलिया की श्यामपुरा सरपंच बहाल–
हाईकोर्ट ने दिया आदेश, राज्य सरकार के आदेशों को कोर्ट में दी थी चुनौती-
भीलवाड़ा जिले की बिजौलिया पंचायत समिति की श्यामपुरा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच यशवंत कंवर को हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट द्वारा फिर से बहाल करने के आदेश दिए हैं। जानकारी अनुसार कूट रचित दस्तावेज एवं हेरा फेरी एवं नियम विरुद्ध काम करने का दोषी पाए जाने पर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा सरपंच को निलंबित करने के आदेश मिले थे। इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में एक पिटीशन लगाई गई थी।
15 जुलाई को राज्य सरकार राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 (4) के तहत सरपंच श्यामपुरा को सरपंच ग्राम पंचायत श्यामपुरा के पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए थे।