सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ प्राथमिक शाला आमाडीही में स्व सहायता समूह व मितानिनों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
कांकेर । 1 अगस्त गुरूवार को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही में स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों व स्व -सहायता समूह के महिलाओं द्वारा विद्यालय परिसर में धरती माँ की हरियाली, खुशहाली के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कर पर्यावरण के सरंक्षण व संवर्धन करने की प्रेरणा ली।
वृक्षारोपण के तहत परिसर में महिलाओं द्वारा करंज,आम, काजू, कटहल, मुनगा तथा आंवले के पौधे लगाये गये।उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नर्स सुश्री कल्पना कोर्राम (सीएचओ) , रूपई मरकाम (एमटी) मितानिनों में धनई नेताम, सूरजबती नेताम, पार्वती शोरी अनुसूईया, मेहतरीन, शांति यादव, सुखंतीन,स्व सहायता समूह केअध्यक्ष जयमो मरकाम एवं संस्था से रामेश्वरी शोरी, संतोष मानिकपुरी फुलेश्वरी नाग ,ईको क्लब के अध्यक्ष कु. गौरी नेताम उपाध्यक्ष कु. अंजली नेताम, योगेश्वरी नेताम, ज्योति मरकाम के अलावा बाल केबिनेट के सभी पदाधिकारी व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।..