सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ नंदनमारा स्कूल में एफ एल एन अवलोकन
कांकेर । शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला नंदनमारा, संकुल नंदनमारा, विकास खंड कांकेर में कमलेश साहू संकुल समन्वयक कंकालीनपारा और शंभू शोरी संकुल समन्वयक महुरबंदपारा के द्वारा अकादमिक अवलोकन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीलिमा गौतम प्रधान अध्यापक शिक्षक स्टाफ सुश्री गीता यादव सहायक शिक्षक, श्रीमती अदिति रायस्त सहायक शिक्षक एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों की सतप्रतिशत उपस्थिति रहा। एफ एल एन अंतर्गत विषय गणित में कक्षा तीसरी के दो विद्यार्थी मयंक पटेल एवं कुमारी रानी सोनकर का अवलोकन किया गया। कक्षा शिक्षक द्वारा टीएलएम उपयोग, बच्चे एफ एल एन अभ्यास पुस्तिका का उपयोग कर रहे थे। शाला में किचन गार्डन, बागवानी, पौधारोपण, रंगमंच एवं प्रिंट रिच वातावरण पाया गया।..