8वां विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन।
संवाददाता कालीचरण सैनी की रिपोर्ट
जिला दूदू। आठवें विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर शुक्रवार को पोस्टर का विमोचन किया गया।
आयोजन करता पुरुषोत्तम स्वामी पार्षद नगर परिषद दूदू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर 11 अगस्त 2024 को एम बी गार्डन मोजमाबाद रोड दूदू में आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर शुक्रवार को राजस्थान सरकार उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
उप मुख्यमंत्री बैरवा ने बताया कि रक्तदान एक महादान है हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। आयोजन करता हूं का हौसला अफजाई करते हुए अपील की की अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में युवा व मातृशक्ति बढ़ चढ़कर रक्तदान करें।
इस मौके पर दीनदयाल गुर्जर, सोनू खटाना, मदन चौधरी, राकेश खत्री, उज्जवल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।