मिरज तहसील के विस्तृत क्षेत्र के रमा उद्यान और साई नंदन कॉलोनी पूर्व म्हाडा कॉलोनी मे पिछले एक हफ्ते से लगातार बिजली की लुका छुपी चल रही है रमा उद्यान और इस एरिया के नागरिक इसी बात को लेकर हैरान है कि अभी बारिश शुरू है जिले राज्य मे बिजली का भारनियमन भी घोषित नहीं है फिर बार बार बिजली क्यों गायब हो रही है । हमारे संवाददाता ने इसी सिलसिले मे मिरज शहर के महावितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भालचंद्र तिळवे जी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारियों से इस संबंध मे जानकारी लेकरं आपको बता सकुंगा लेकिन फिलहाल कहीं ।भी लोडशेडिंग नहीं चल रहा है । पिछले हफ्ते से लगातार सुबह पाच बजे बिजली चली जाती है तो दस मिनिट मे फार आती है और ऐसा बिजली का खेळ दिनभर शुरू रहता है । यहा के नागरिक इस बात को लेकर हैरान है । महावितरण के अधिकारी ठीक तरह से जानकारी भी नहीं देते । नागरिक अभी इस समस्या को लेकर आंदोलन की तैयारी मे है