न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
पुलिस परिवार से 05 अधिकारी/कर्मचारीं हुये सेवानिवृत्त
पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी भावपूर्ण विदाई
शाजापुर।
आज दिनांक 31.07.2024 को पुलिस परिवार से 05 अधिकारी/ कर्मचारी डीएसपी श्रीमति ज्योति भार्गव, उनि ’अ’ महैन्द्र सिंह दिखित, सउनि राजेश दवे्दी, सउनि प्रदीप श्रीवास्तव व सउनि उमराव सिंह को पुलिस विभाग में अपनी सेवा अवधि पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपुत द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साल, श्रीफल एंव प्रशस्ति पत्र चिन्ह देकर भावपुर्ण विदाई दी गयी। एवं अच्छे स्वास्थ एवं भावी जीवन के लिये बधाई दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे अधि0/कर्म0 के परिवार के सदस्य व कार्यालयीन पुलिस स्टाॅफ उपस्थित रहे। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72