• 42 डिग्री में भी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट से कावड़ ले जाते भोले के भक्त ।
हापुड़ अत्यधिक गर्मी होने के कारण भी भोले के भक्त 11 लीटर जल से लेकर 151 लीटर तक जल ले जा रहे है रिपोर्टर रोहित शर्मा के द्वारा जब भोले से पूछा गया कि आपको कोई कष्ट तो नही हो रहा है तो भोलो ने जवाब दिया की भोले के शक्ति और मन में श्रद्धा का भाव होने के कारण उन्हें कोई परेशानी नहीं है इससे ज्यादा गर्मी क्यों न हो जाए वो कावड़ हमेशा ऐसे ही लाते रहेंगे ।