विधानसभा चाचौड़ा कि जंन जंन कि लाडली विधायक बहन प्रियंका पेंची के प्रयासों से क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को स्वीकृति मिल रही है
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
माननीय विधायक महोदया द्वारा मधुसूदनगढ क्षेत्र के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है न.1 मधुसूदनगढ में शासकीय कालेज न.2 बस स्टैंड सुविधा न.3 मंडी टाल्स कंक्रीट एवं किसानों के लिए पानी सुविधा न.4 बड़ी उकावद शासकीय हाई सेकेंड्री स्कूल मंजूरी न.5 गुंजारी टेम नदी पुल निर्माण न.6 भडेर नदी पुल निर्माण न.7 खैर खेड़ा मोड़ शासकीय हाई स्कूल कक्षा 10 वी तक मजूरी न 8 वड़ी उकावद में मवेशी मेला मंजूरी न.9 शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरखेड़ा मोड़ मंजूरी न.10 संग्रामपुर खंदी धाम मकर संक्रांति मेला मंजूरी न.11 माधौपुरा से खैरखेडा गढ़ा आश्रम खैरखेड़ा तक रोड सड़क मंजूरी न.12 मधुसूदनगढ क्षेत्र में जगह चिह्नित कर गौशाला निर्माण मंजरी न.13 बडी उकावद डोका हनूमान टेकरी मन्दिर प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ना ,,आदि विकास कार्य पर पर प्रयास चल चल रहा है,, सौजन्य खुमानसिंह कराड़ा बहन प्रियंका पेंची विधायक फैन्स क्लब एवं विधायक प्रतिनिधि निवास शंकरपुरा वडी उकावद मधुसूदनगढ विधानसभा चाचौड़ा जिला गुना