Advertisement

बून्दी-सालों का इंतजार अब हुआ खत्म, खुलेगा महाविद्यालय, जिले को मिली कई सौगात

जितेन्द्र गौड़

सालों का इंतजार अब हुआ खत्म, खुलेगा महाविद्यालय, जिले को मिली कई सौगात

 

बून्दी – जिले के लाखेरी नगरवासियों की लंबे अरसे से चली आ रही सरकारी महाविद्यालय की मांग अब जल्द पूरी होगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को परिवर्तित बजट में बून्दी जिले के केशवराय पाटन विधानसभा के लाखेरी शहर में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा की। इस घोषणा पर राष्ट्र सेवा परिषद के कार्यकताओं ने खुशी जाहिर की। राष्ट्र सेवा परिषद के संभागीय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि लाखेरी नगर के छात्रों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के द्वारा लंबे समय से काॅलेज की मांग की जा रही थी‌। पिछले सालों में भी भाजपा व कांग्रेस सरकार में कई विधायक रह चुके, परन्तु यह मांग पूरी नहीं हो पाई। भाजपा सरकार में दो बार भाजपा विधायक केबिनेट मंत्री रहते हुए बाबूलाल वर्मा भी काॅलेज की मांग को पूरा नहीं करा पाए। पिछली सरकार में विधायक रही चंद्रकांता मेघवाल (अब पूर्व विधायक) ने महाविद्यालय को लेकर सदन में लगातार मांग उठाई गई थी, और कोटा बूंदी सासंद ओम बिरला से भी लगातार महाविद्यालय को लेकर मांग की गई थी, जिसके प्रयासों से आज क्षेत्रवासियों को सौगात मिली। महाविद्यालय की घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। लाखेरी में महाविद्यालय खुलने से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए कस्बे से दूर नहीं जाना पडेगा। अभी उच्च शिक्षा के लिए कोटा या बून्दी जाना पड़ता है। परिवर्तित बजट में जिले में 21 करोड़ रुपये की लागत से पुल‌ व सड़क का निर्माण होगा।
उनियारा बिजोलिया लाखेरी बून्दी मार्ग पर मेज नदी पर 27 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा, जिससे बरसात के दिनों में आवागमन में बाधा उत्पन्न नहीं हो, वर्तमान में पुलिया की ऊंचाई कम होने से बरसात में मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। नैनवॉं में श्री राम जानकी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। बिजासन माता मंदिर के लिए रोप वे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर बनाकर कार्य करवाए जाएगे। केवशराय मंदिर के सोन्दर्यीकरण व आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत पर्यटन संबधित विकास कार्य होगे। सीएम ने जिले के लिए अनेक घोषणाएं की जिससे जिले वासियों में खुशी की लहर है, क्योंकि कई घोषणाओ का लोगों को कई सालों से इंतजार हो रहा था। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों आदि ने क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!