कथावाचक पं.खैमचंद शास्त्री का देवलोकगमन पोड़ार चौराहा से रामधुन के साथ सालीचौका मुक्तिधाम में बुधवार को होगा अंतिम संस्कार
सालीचौका गाडरवारा गत मंगलवार को क्षैत्र के विख्यात कथाकार पूज्य गुरुदेव पं. *खैमचन्द शास्त्री* नांदनेर वालों का देवलोकगमन हो गया। नगर व क्षैत्र में जैसे ही दुखदः खबर पहुंची क्षेत्रवासियों और उनके अनुआईयों,शिष्यों में शोक की लहर छा गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पंडित श्री खैमचंद शास्त्री की अंतिम विदाई यात्रा बुधवार सुबह 9 बजे निजनिवास पोडार चौराहा से रामधुन के साथ आरंभ होकर आमढाना,मोटर स्टेंड, रेल्वेफाटक गुडबजार चौराहा,सब्जीबजार, सिंहवाहनी,श्री देव राधाकृष्ण मंदिर पचामा रोड होती हुई मुक्तिधाम सालीचौका पहुंचेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।