बजरी माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला एक की मौत
सत्यार्थ न्यूज़ फुलिया कला रिपोर्टर मनोज आचार्य
जिला शाहपुरा जिला के फुलिया कला गांव मैं बजरी माफिया ने रविवार दिए रात एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से कुचल दिया उसकी मौके पर मौत हो गई मृतक ने अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर को रुकवाने की कोशिश की थी मगर बजरी माफिया ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया एवं ट्रैक्टर से कुचल डाला इस घटना की खबर सुनते ही गांव वाले पुलिस थाने फुलिया कला के बाहर इकट्ठा हो गए थाने के बाहर धरने पर बैठ गए इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी शाहपुरा केकड़ी मार्ग पर करीब 9 घंटे जाम रखा पुलिस ने ग्रामीणों को देने की कोशिश की इस दौरान पत्र में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए इधर शाहपुरा एसपी चंचल मिश्रा ने मौका स्थिति को संभाल एवं आपसी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने रात 8:00 बजे थाने के बाहर से जाम हटा दिया मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव परिजनों को सौंप दिया