न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान द्वारा, कलेक्टर महोदय के नाम का तहसीलदार साहब को सौंपा गया ज्ञापन
जिलाअशोकनगर। से
आज श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर कलेक्टर महोदय नाम का ज्ञापन तहसीलदार साहब को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि अशोकनगर अंडर ब्रिज चालू हुए लगभग अभी 1 वर्ष हुआ है। इससे पहले ही अंडर ब्रिज की सड़क में सरिया दिखाई देने लगे हैं। एवं गड्ढे हो गए हैं। वहीं बारिश होते ही अंडर ब्रिज में पानी की फव्वारे चालू हो जाते हैं। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में बहुत सी समस्याओं को सामना करना पड़ता है। वहीं प्रत्येक अंडर ब्रिज के ऊपर तीन सेट लगा होता है। परंतु अशोक नगर के अंदर में तीन सेट नहीं लगा हुआ है। जिसके कारण पूरा पानी अंडर ब्रिज में भर जाता है। यह अशोकनगर वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। इस बीच श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के संस्थापक राहुल शर्मा, अशोकनगर के समाजसेवी रंजीत यादव गुरु , प्रियेश शर्मा ,सोनू जैन शिवाजी सरगैया, श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष दीपक चौबे ,उपाध्यक्ष सुमित चौबे, समाजसेवी अशोक शर्मा बड़े भैया ,विशाल रघुवंशी, देवेंद्र बैरागी आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे । न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72