• राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल में बंद कैदी से जान से मारने की धमकी मिली है।
जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्वर कैलाश बिश्लोई ने बताया कि कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आने के बाद टीम ने तुरंत लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि धमकी दौसा के सालवास स्थित विशिष्ट जेल से दी गई है। इसके बाद पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया और दार्जिलिंग निवासी निमो नाम के कैदी से पूछताछ किया।
वहीं, मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में एक साथ तीन एफआईआर दर्ज की गई है। पहली एफआईआर जयपुर के विधायकपुरी थाने में पुलिस कंट्रोल रूम डीओ की ओर से दर्ज कराई गईं है, जबकि दो एफआईआर दौसा के पापड़ा थाने में जेलर बिहारी लाल की ओर से दर्ज कराई गई हें। जेल में सर्च अभियान में जमीन के नीचे से 10 मोबाइल, चार्जर, पेनड्राइव भी मिले हैं।
ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर सीएमओ की ओर से जेल प्रशासन को फटकार भी लगाई गई है। इसके बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारी लाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में अधीक्षक और जेलर के लिए डीजी जेल राजेश निर्वाण और मुख्य प्रहरी के लिए डीआईजी मोनिका अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं।