अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की बैठक संपन्न हुई
आज कुशवाह समाज सिरोंज की बैठक अनंत श्री गार्डन सिरोंज में हुई, जिसमें अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा तहसील अध्यक्ष श्री बुंदेल सिंह कुशवाह को सर्वसम्मति से चुना गया और सचिव श्री भीमराव कुशवाह और सह सचिव एडवोकेट श्री अमर सिंह कुशवाह को बनाया गया , इस दौरान शमशाबाद से आए चुनाव प्रभारी श्री मदन लाल कुशवाह और श्री राजेश कुशवाह सह प्रभारी श्री महेश कुशवाह सिरोंज बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं ने पूर्व अध्यक्ष राकेश कुशवाह के कार्यकाल के कार्यों की सराहना की और समाज में एक साथ मिलकर सभी कार्य करेंगे,समाज के उत्थान के लिए सभी ग्रामों में समाज में जागरूकता लायेंगे और शिक्षा का प्रसार करेंगे,
इस दौरान नवीन अध्यक्ष श्री बुंदेल सिंह कुशवाह के द्वारा सभी समाज बंधुओ। का आभार व्यक्त किया गया ,कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामबाबू कुशवाह के द्वारा किया गया,
इस दौरान उपस्थित देवपुर मंदिर समिति अध्यक्ष घनश्याम कुशवाह,मुंशीलाल कुशवाह , मुन्नालाल कुशवाह गुमानीलाल कुशवाह खेमचंद्र कुशवाह पूर्व सीएमओ बालमुनकुंद कुशवाह , मुंशीलाल कुशवाह,रेबाराम कुशवाह सीताराम कुशवाह ,,इंद्र सिंह कुशवाह अमर सिंह कुशवाह ,कैलाश ,गुलाब सिंह कुशवाह ,बसंती लाल कुशवाह,कमलेश कुशवाह, एडवोकेट मलखान सिंह,नीलेश कुशवाह पुरुषोत्तम कुशवाह प्रदीप दीपक गोलू कुशवाह सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे
लोकेशन -जिला विदिशा सिरोंज
रिपोर्टर देवेन्द्र विश्वकर्मा