पलवल में गैंगस्टर फरीदपुरिया ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी,परिवार को मारने की दी धमकी
पलवल-28 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हरियाणा में रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है।इसी कड़ी में आज पलवल में भी 1 करोड की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पलवल में कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर व्यक्ति से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। पैसे न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मोहना गांव के योगेश कुमार ने चांदहट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जुलाई को वह किसी निजी काम से मोहना से पलवल की तरफ जा रहा था। जब वह कटेसरा गांव के निकट पहुंचा तो उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताया।
कॉल करने वाले ने कहा कि 29 जुलाई तक 1 करोड़ रुपए चाहिए, अगर रुपए नहीं दिए तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद फोन कट गया।
योगेश ने बताया कि यह सुनने के बाद वह घबरा गया, क्योंकि नीरज फरीदपुरिया के नाम से पलवल में मोबाइल की दुकान पर रंगदारी न देने के बाद फायरिंग की गई थी। इसके अलावा भी पलवल में नीरज फरीदपुरिया के नाम पर लोगों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आ चुके हैं।