आर्य समाज शहर पलवल के तत्त्वlवधान में मनाया गया शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस
पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा
आर्य समाज दरबार कुआं शहर पलवल के तत्वावधान में आज रविवारीय सत्संग के साथ-साथ शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस मनाया गया।
प्रातः ब्रह्म यज्ञ के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
यज्ञ के ब्रह्म ओम प्रकाश शास्त्री जी थे तथा मुख्य यजमान डॉक्टर विजेंद्र गौड़ दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जी थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधान डॉक्टर महेश गर्ग जी थे
इस अवसर पर कन्या गुरुकुल बहरौला की आचार्य महेंद्री आर्य जी भी अपनी ब्रह्मचारिणियों के साथ उपस्थित थी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम गंगाराम आर्य ओम प्रकाश शास्त्री कवि रूपचंद जी प्रधान आर्य समाज ओमेक्स सिटी सुमधुर भजन हुए ।
पश्चात मास्टर घनश्याम सिंगल जी ने शहीद उधम सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तत्पश्चात आचार्य प्रमोद शास्त्री जी ने शहीद उधम सिंह के विषय में कविता तथा भजन प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि शहीद उधम सिंह ने लंदन में जाकर डायर को मारा किताब में अपनी पिस्तौल छुपा कर ले गए और अवसर पाते ही अपने दुश्मन का बदला ले लिया ।
इस अवसर पर आर्य समाज जवाहर नगर कैंप के प्रधान श्री जयप्रकाश जी आर्य समाज न्यू कॉलोनी के प्रधान प्रदीप सरदाना जी मंत्री विक्रम जी आर्य समाज हाउसिंग बोर्ड के प्रधान नारायण सिंह जी आर्य समाज आदर्श कॉलोनी के प्रधान सतवीर शास्त्री जी आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान कर्मवीर जी गहलोत और एक केंद्रीय सभा के पूर्व प्रधान मुकेश जी आर्य
आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के विशेष सदस्य अशोक पाराशर जी वीर सिंह जी आर्य बलवीर शास्त्री आर्य केंद्र सभा के कोषाध्यक्ष दौलत राम जी गुप्ता श्री रोशन लाल जी आर्य पृथ्वी सिंह जी आर्य जगदीश सिंह जी ।
आर्य समाज शहर के मंत्री यशवीर जी वीर आर्य समाज शहर के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जी छाबड़ा मंत्री नरेश छाबड़ा, यशपाल जी गोयल विशाल गोयल महेंद्र जी शास्त्री कैलाश चंद्र आर्य
श्रीमती विमलेश गर्ग सतीश चंद्र जी आर्य जयदेव जी आर्य अशोक कुमार जी आर्य कार्यकारी प्रधान आर्य समाज जवाहर नगर कैंप चंद्र बोस जी सेठिया बिल्लू प्रधान ओमप्रकाश जी फोरमैन बुधराम जी तेवतिया आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन आर्य समाजके यशस्वी प्रधान श्री मोतीलाल आर्य जी ने किया अंत में प्रसाद वितरण शांति पाठ व ऋषि लंगर के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।