ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग
संस्था ने बच्ची की पढ़ाई के लिए यथा सम्भव मदद का आश्वासन दिया
श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति डीग के 98 वे स्थापना दिवस के अवसर पर श्योपुरा डीग निवासी मेधावी छात्रा प्रीति मीणा पुत्री राधेश्याम मीणा जिसने बायोलॉजी साइंस 12th क्लास में 98.60% अंक प्राप्त किये और पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया । मेधावी छात्रा प्रीति मीना के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने का पता जब संस्था श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति को चला तो संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने छात्रा के पिता राधेश्याम मीणा से संपर्क किया और बच्ची की आगे की पढ़ाई के लिए यथा संभव मदद का आश्वासन दिया । श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष मानसिंह यादव की अनुमति और अनुशंसा पर छात्रा प्रीति मीणा को आगे की पढ़ाई में मदद हेतु 11000/-रु का चैक संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा द्वारा भेंट किया गया और राधेश्याम को प्रीति की आगे की पढ़ाई के दौरान संस्था की तरफ से यथा सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।


















Leave a Reply