मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप से हो सकती है साइबर ठगी, सावधान रहें सतर्क रहें
पलवल-27 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन, आईपीएस ने बताया कि ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीदारी या खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं। साइबर ठग पैसे हड़पने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आप किसी भी दूरस्थ डेस्कटॉप एप को अपने डिवाइस में डाउनलोड न करें। किसी भी व्यक्ति को अपनी आईडी, पासवर्ड, पिन, खाता संख्या आदि की जानकारी न दें। उन्होंने एनीडेस्क नाम के एक रिमोट डेस्कटॉप एप बारे आगाह किया है। अगर मोबाइल पर किसी सोशल मीडिया के जरिए एनी डेस्क मोबाइल एप का लिंक फॉरवर्ड होकर आ जाए तो उस पर क्लिक करने से बचें। यह एप बैंक खाते के लिए घातक हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि साइबर अपराध से बचाव का केवल एक मात्र उपाय जागरूकता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। इसके बावजूद भी यदि कोई साइबर अपराध का शिकार हो जाता है तो साइबर अपराध से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर नजदीकी थाने में शिकायत दे।


















Leave a Reply