Advertisement

सचिव संघठन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को सौंपा ज्ञापन

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

सचिव संघठन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को सौंपा ज्ञापन

 

ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों की सार्थक ऐप पर उपस्थित नहीं की जाने की मांग
सचिव संगठन द्वारा आज लहार जनपद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को नारेबाजी कर आंदोलन की चेतावनी देते हुए एक ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने कहा कि संदर्भित आदेश के संबंध में शासन के निर्देशानुसार कार्यालय समय पर उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इस संदर्भ में हमारा निवेदन है कि- मध्य प्रदेश शासन के पत्र कमांक एफ 3-4/2010/1/4 भोपाल दिनांक 08/4/2021 एवं मामान्य प्रशासन विभाग का पत्र क्रमांक एफ 3-4/2010/1/4 भोपाल दिनांक 26/6/2024 द्वारा सभी शासकीय कार्यालय में कार्यालय के समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित तथा उप समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन किया जाना है-2- आपके संदर्भित आदेश में शासकीय कर्मचारियों के कार्यालय समय प्रातः 10:00 बजे शाम 6:00 बजे तक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं-3-उक्त संबंध में अनुरोध है कि पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का ग्राम पंचायत के कार्यों से जिला पंचायत जनपद पंचायत तहसील कार्यालय एवं अन्य बैठकों में लगभग 10 से 15 दिन तक आना-जाना होता है जिसका कोई समय निर्धारित नहीं है ऐसी स्थिति में सार्थक ऐप पर उपस्थित उचित प्रतीत नहीं होती है शासन के उक्त संदर्भित पत्र में सार्थक ऐप पर उपस्थित दिए जाने के कोई निर्देश नहीं है-4- प्रदेश के अन्य जिलों में भी ग्राम पंचायत स्तरीय हमले की उपस्थिति मैदानी क्षेत्र होने के कारण सार्थक ऐप पर उपस्थित संभव नहीं है अतः सार्थक ऐप से उपस्थित की बाध्यता निरस्त करने का कष्ट करें-5- यह अनुरोध है कि पंचायत राज संचनालय के पत्र क्रमांक परा/ पंचायत/2020/617 भोपाल दिनांक 15/12/2020 द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के मुख्यालय पर सोमवार एवं गुरुवार दो दिवस बैठने के निर्धारित किए गए हैं पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत में छुट्टियों के दिन भी बैठकर आपके निर्देशों के अनुसार कार्य करते हैं-6-अतः अनुरोध है कि उक्त संबंधित आदेश में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की सार्थक ऐप से ली जाने वाली उपस्थिति को निरस्त करने का कष्ट करें यदि सार्थक एप्प के उपस्थिति का आदेश निरस्त नहीं किया जाता तो पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक आंदोलन के बाध्यकारी होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर रविकांत दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संघ,हरवंश सिंह राजावत,ब्लॉक अध्यक्ष मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक लहार जिला भिंड,राजेश सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संघ ब्लॉक लहार जिला भिंड सचिव,कोमलसिंह बुंदेला,ओम प्रकाश शर्मा महासंघ ,आदित्य शर्मा,दलवीर बर्मा,अरविंद गुर्जर,अजीत सिंह राजावत,अमर सिंह,रामकेश शर्मा,मुरारी शर्मा राहुल कुशवाह,मुकेश सिंह राजावत,दीपक शास्त्री,हरीसिंह यादव,सहायक सचिव इंदल सिंह गुर्जर,गौरव चौधरी ,आशीष पाठक,भारतेंद्र सिंह,अतुल तिवारी,जितेंद्र तिवारी,मुकेश सरल,प्रदीप नागर, अहिवरन शाक्य ,अनुरुद्ध शर्मा, प्रभंजन बरुआ,प्रमोद राजावत,रणवीर परिहार, सहित समस्त सचिव,एवं सहायक सचिव उपस्थिति रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!