न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
अ.भा.वि.प. इकाई परबतसर ने कारगिल विजय दिवस पर किया पौधारोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई परबतसर ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में बनवारी दास महाराज के सानिध्य में रेलवे स्टेशन के समीप निरंजनी बगीची में पौधारोपण किया । महाराज ने कहा कि पौधारोपण का जागरूकता अभियान लगातार जारी रहना चाहिए। मानसून के दिनों में पौधारोपण किया जाए और इसके बाद साल भर इन पौधों की देखभाल की जाए। पौधों के साथ आमजन को जोड़ने से ही हम सफल हो सकते हैं। पौधे ही धरती का श्रृंगार हैं। इतना ही नहीं पौधों में बहुत सी बीमारियों का इलाज भी है। ऐसे में औषधीय पौधे रोपित कर कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष राहुल बडगुजर,योगेंद्र,सिन्टू मामरौली, कैलाश वैष्णव, संजय,राहुल, सनी,महावीर,सूरज,आदित्य उपस्थित रहे।