मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
आयुक्त ने जूस पिला कर पार्षद व उनके पति का अनशन तुड़वाया और दूसरे पक्ष का अनशन जारी
नगर निगम में सड़क निर्माण को लेकर चार दिन से अंचल पर बैठे थे दो पक्ष
जाट कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर 4 दिन से नगर निगम कार्यालय के बाहर 22 जुलाई से भू हड़ताल कर रही वार्ड नंबर 43 की पार्षद मिथिलेश शर्मा और उनके पति सुरेश शर्मा को शुक्रवार सुबह 8:00 नगर निगम आयुक्त ने जूस पिलाकर पति पत्नी दोनों का आंचल समाप्त कर दिया इसी वार्ड का एक नागरिक देविकांत चौधरी की अभी भूख हड़ताल पर है वार्ड नंबर 43 की पार्षद मिथिलेश शर्मा ने बताया कि आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जाट कॉलोनी में पुरानी रोड पर भी सड़क बनाई जाएगी कोई आज के मन नहीं हटाया जाएगा इसके बाद मैं और मेरे पति ने अनशन समाप्त कर दिया है दोनों चार दिनों से आयोग के कक्षा के बाहर अंचल पर बैठे थे इसमें पहले शुक्रवार को मेडिकल टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की पार्षद मिथिलेश का बीपी अधिक आया है वही उनके पति सुरेश शर्मा को स्टार में भर्ती होने की सलाह दी उन्होंने भर्ती होने से मना कर दिया था इधर इसी वार्ड का अनशन कर रहे नागरिक देविकांत चौधरी का कहना है कि 2022 से 13.2 फीट चौड़ी सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन पार्षद ने अपने घर के बाहर सड़क पर जाली लगाकर अतिक्रमण करने के कारण सड़क नहीं हो सका जनसंपर्क पोर्टल 181 जिला कलेक्टर नगर निगम यूआईटी शिकायत की यूआईटी और नगर निगम ने भी माना है कि पार्षद ने अपने घर के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है