न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
स्थान :- परबतसर
विनोद बागड़ा एवम विजेंद्र सिंह बने अपर लोक अभियोजक
विनोद बागड़ा
राजस्थान सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा परबतसर के न्यायालयों में राज्य सरकार की और से पैरवी करने के लिए एक वर्ष या अग्रिम आदेश तक अभियोजक की नियुक्ति की गई है। जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या 1 में विनोद बागडा एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या 2 में विजेन्द्र सिंह को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक नियुक्त किया गया है।