अलवर – एलआईईटी कॉलेज के छात्रों के बीच हैकाथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
😊 Please Share This News 😊
Ashok Pratap
Spread the love
मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
एलआईईटी कॉलेज के छात्रों के बीच हैकाथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एल आ ई ई ई टी कॉलेज में है कथन इवेंट का आयोजन किया गया इसमें स्टूडेंट को नई तकनीक की चुनौतियां से सामना वह टीमवर्क करने की जानकारी दी प्रतिभागियों को सस्टेनेबल स्मार्ट कैंपस मेटल हेल्थ एंड वैलनेस एफिशिएंट स्टडी एंड रिसोर्स मैनेजमेंट फाइनेंशियल लिटरेरी कैंपस सेफ्टी स्मार्ट क्लासरूम सिस्टम जैसी समस्याओं दी गई इसमें राधिका आदित्य आशीष अमित विकास दिलशान कार्तिक कुमार चिराग नैतिक व लक्ष्य की टीम ने भाग लिया संस्था के निदेशक डॉक्टर राजेश भारद्वाज ने बताया कि है कथन एक उद्यमिता और नवाचार का प्रमुख मंच है जहां नए और उसक छात्रों को तकनीकी समस्याओं का हर ढूंढने और नए आइडिया विकसित करने का अवसर दिया जाता है प्राचार्य डॉक्टर मन विजय बताया कि संस्था में इस प्रकार के इवेंट छात्रों को रिस्कलर पर खने का मौका देते हैं