ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
समाधान शिविरों में जिला में आई 131 शिकायतें
डीसी मोनिका गुप्ता ने महेंद्रगढ़ में की जनसुनवाई
महेन्द्रगढ़ नारनौल 23 जुलाई। राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिवरों की कड़ी में आज जिला महेंद्रगढ़ के सभी उपमंडल में 131 नागरिकों ने अपनी शिकायतों रखीं। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने महेंद्रगढ़ में समस्याएं सुनीं। इसके अलावा सभी उपमंडलों में भी शिकायतों का निराकरण किया गया।
नारनौल लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में एसडीएम नारनौल ने कहा कि सभी अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अधिकतर समस्याओं का समाधान शिविर में ही कर देते हैं। कुछ ऐसी शिकायतें भी होती हैं जिनका मौके पर समाधान संभव नहीं होता। ऐसे मामलों को निर्धारित अवधि में सुलझाने की निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सैंकड़ों नागरिक हर रोज शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।
इस मौके पर सीटीएम मंजीत कुमार, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा, डीपीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फोटो-नागरिकों की शिकायतें सुनते एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह।