सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ महिला एवं बाल विकास विभाग के फर्जी टेंडर घोटाले की हो जांच चंद्रमौली मिश्रा। भानुप्रतापपुर 22जुलाई 2024 शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के फर्जी टेंडर घोटाले की जाच की मांग की है सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विकास हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग बनाया गया है ।किंतु कांकेर जिला में अधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार कर महिलाओं , बच्चों का विकास छोड़कर स्वयं का विकास में लगे हुए हैं। विदित हो कि आंगनबाड़ियों के रखरखाव साफ सफाई पुताई हेतु कई आंगनबाड़ी हेतु राशि आई थी ।किंतु कांकेर जिला में कई जगह आंगनबाड़ियों के अधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़ा, फर्जी टेंडर कर अपने चाहते ठेकेदारों के माध्यम से कोटेशन करवा करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा है ।शिवसेना सरकार से मांग करती है कि कांकेर जिला के कई आंगनबाड़ियों में महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे फर्जी टेंडर की सूक्ष्म जांच कर आंगनबाड़ियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। जिससे आंगनबाड़ियों में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगे एवं वास्तविक रूप से महिलाओं एवं बच्चों का विकास हो और आगे चलकर हमारी पीढ़ी सशक्त हो और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सके।