हरियालो राजस्थान अभियान तहत ग्रामीणों ने मोक्ष धाम में किया पौधारोपण
संवादाता रामकिशोर बटेसर नागौर राजस्थान
सत्यार्थ न्यूज @ नागौर ग्राम सांडिला की मोक्ष धाम में युवाओं ने हरियालों राजस्थान अभियान के तहत पोधा रोपण कर सुरक्षा की व्यवस्था की गई नर्सिंग ऑफिसर चंचल रोज ने बताया की मोक्ष में पौधो की कमी को देखते हुवे पौधारोपण किया , व युवाओं को पेड़ पौधों की मेहता समझाकर जानकारी दी
रोज ने बताया की पौधे लगाना प्रकृति के अति आवश्यक है जिससे अच्छा वातावरण व हवा शुद्ध मिलती है इनसे होने वाली छाए जीवो लिए लाभ दायक रहेगी साथ ही पूर्व उप सरपंच किशोर पूरी जी गोस्वामी ने बताया की समय समय पर बारिश होने के लिए भी पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है जिससे किसानों की फसल अच्छी हो सके पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है इसलिए हर व्यक्ति को एक पोधा लगकार उसकी सुरक्षा करनी चाहिए उस दौरान धनापुरी गोस्वामी , अमृत रोज , अंकित , दयाराम, हंसराज ,हरेंद्र, रवि रोज, कमल बांगड़ा आदि युवा मौजूद रहे

















Leave a Reply