ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
श्री जी धाम बैनाडा,
जयपुर भामाशाह विष्णु दत्त धर्मपत्नी सीमा बसवाला ने चौमू में समाज के हॉस्टल के निर्माण के लिए 50,000 रूपए दिए
विष्णु दत्त कुकसापुज पचौली ( Vd Sharma ) धर्मपत्नी सीमा बसवाला निवासी, “ईशान ” 51 इन्द्रानगर मदनगंज, किशनगढ़ जिला अजमेर वालो ने चौमू में समाज के हॉस्टल के निर्माण के लिए हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमू/आमेर समिति को 51000/अक्षरे इक्यावन हजार रु नकद पहले दे दिए थे । और अपने पौत्र विदित शर्मा सुपुत्र विस्मित शर्मा के जन्मोत्सव पर बोले हुए 50,000 अक्षरे पचास हजार रु समिति सदस्यों को, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बसवाला के कर कमलों के द्वारा 21 जुलाई 2024 को । श्री जी धाम बैनाड़ा में दिए । हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमू/आमेर की ओर से उक्त भामाशाह दंपति को बहुत-बहुत धन्यवाद व हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनके समृद्ध व उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

















Leave a Reply