कोल्हापुर जिले मे स्थित ऐतिहासिक राधानगरी बांध परियोजना मे आज सुबह से हुई लगातार धुआंधार बारिश से अस्सी प्रतिशत पानी जमा हुआ है जो कि सुबह से चल रही लगा तार बारिश के कारण पानी का संचय बढ रहा है पिछले कई दिनो से हो रही बारिश के कारण बांध के बेस पावर प्लांट से १४५० क्यूसेस रफ्तार से पानी छोडा जा रहा है । आमतौर पर यह डिस्चार्ज एक स्वचालित दरवाजे की प्रकृति का होता है जो भरने के बाद अपने आप खुलता है । बारिश का जोर ऐसाही रहा तो आये कुछ हि दिनो मे यह बांध भर जायेगा ।
दत्तवाड के नजदिक दूधगंगा नदी का पानी पात्र से बाहर निकल कर आजूबाजू के खेतो मे घूस गया जिससे जानवरो के लिये चारा पानी कि बडी समस्या निर्माण हुई है । दत्तवाड – मलिकवाड यह महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य को जोडने वाला बांध पुरी तरह से पानी के चपेट मे आ गया है जिससे इन दो राज्यो कि सीमा पर आवा गमन बंद हो गया है ।