लोकेशन दूदू राजस्थान सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
बजट भाषण में जेडीए की आवासीय कॉलोनियों को विकसित करने पर बहस हो
सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र परेवा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित कर विधानसभा बजट भाषण में जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आवंटित आवासीय कॉलोनीयों को विकसित करने पर जोर दिया जाए। सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र परेवा ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवंतिका विहार, केदार विहार एवं बगरू ग्रीस का विस्तारीकरण तो कर दिया गया। भूखंडधारी को ऑनलाइन आवास योजना में भूखंड बेचान कर जेडीए अपना खजाना तो भर लिया। किंतु भूखंड आवंटित को सड़क पानी बिजली आदि के मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करवाने से एक भी आवेदक ने मकान नहीं बनाए। वही राजमार्ग पर महलां में एक करोड़ की लागत से बनाई गई हाईवे फैसेलिटीज सेंटर को भी सुचारु करने की मांग की है।


















Leave a Reply