गाडरवारा । लीनेस क्लब ने अपनी परंपराओ का निर्वहन करते हुए वर्तमान अध्यक्ष अपने पूर्व अध्यक्षों के द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया ।
लीनेस क्लब दिव्य शक्ति अध्यक्ष लीनेस मंजू गुप्ता, सचिव शिखा नीखरा और उनकी टीम के द्वारा पूर्व अध्यक्ष संगीता सोनी, किरण साहू ,निर्मला पटेल, सरिता गुप्ता, पुष्प कुछ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। लीनेस संजू शर्मा गायन शालिनी त्रिपाठी सरिता साहू और सुनीता वर्मा स्वागत गीत का गायन किया गया । अध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यकाल के कुछ अविस्मरणीय पल और सेवा कार्यों की जानकारियां दी। कार्यक्रम की व्यवस्था लीनेस रेखा नायक द्वारा की गई। अंत में मनोरंजन गेम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ आभार प्रदर्शन सविता गेंडा द्वारा किया गया ।
Leave a Reply