अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा
लीनेस क्लब ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गाडरवारा। लीनेस क्लब दिव्य शक्ति अध्यक्ष लीनेस मंजू गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर की डि, चेयरपर्सन लीनेस कविता सिंह द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम आमगांव में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर ए. पी. सिंह डॉक्टर नीरज गुप्ता डॉक्टर सीमा वर्मा, डॉक्टर मनीष यादव द्वारा लगभग डेढ़ सौ मरीजों का परीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार निशुल्क दावाओं का वितरण किया गया।शिविर के समापन में स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।
शिविर में लीनेस निर्मला पटेल किरण साहू, रेखा मेहरा, नम्रता वसा, संगीता सोनी का विशेष सहयोग रहा ।
















Leave a Reply