गाडरवारा l विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक एवं आध्यात्मिक गुरु आचार्य रजनीश ओशो की क्रीडा स्थली ओशो लीला आश्रम में 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन संचालक स्वामी ध्यान आकाश के सानिध्य में होने जा रहा है शिविर के दौरान स्थानीय एवं बाहर के ओशो सन्यासी ओशो की ध्यान विधिया करने के उपरांत आनंद महोत्सव मनायगे । शिविर का शुभारंभ 19 जुलाई को होगा जो 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा महोत्सव तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन सुबह से सक्रिय ध्यान नाद ब्रह्म,विपसना के साथ दिन भर की गतिविधियो सहित शाम 4 बजे से 5 बजे तक कुंडलनी ,विपसना, साक्षी ध्यान के अलावा शाम 6 बजे से बजे से रात्रि 8 बजे तक़ वाइट रोब ,ब्रदरहुड सत्संग किया जाएगा जिसमें ओशो प्रवचन माला का श्रवण एवं भजन कीर्तन होंगे । ज्ञात हो कि ओशो लीला आश्रम में प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अलावा अन्य आयोजन किए जाते हैं जिसमें ओशो का जन्म महोत्सव, मृत्यु महोत्सव, संबोधि दिवस, बुद्ध पूर्णिमा पर भी ओशो के सन्यासियो की विशेष उपस्थिति में आनंद के साथ ध्यान शिविर आयोजित होते हैं । ओशो लीला आश्रम में इन कार्यक्रमों के दौरान देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशी संन्यासियों का भी आवागमन बना रहता है तीन दिवसीय ध्यान शिविर की जानकारी ओशो लीला आश्रम के संचालक स्वामी राजीव जैन एवं मीडिया प्रभारी स्वामी राजेश नीरस ने दी है ।