ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
पूंछरी, डीग
मुड़िया पूर्णिमा के तहत जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक
जिला कलेक्टर ने खुद अपने हाथो से पिलाई परिक्रमार्थियों को कॉफी
जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने कहा कि मुड़िया पूर्णिमा 2024 के तहत जिले में अभूतपूर्व तैयारियां की गई है। परिक्रमा देने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन निरंतर समन्वय बनाए हुए है और व्यवस्थाओं की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।जिला कलेक्टर पूंछरी पुलिस चौकी में जिला स्तरीय अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अभी तक समस्त विभागों द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है जिसका परिणाम है की दूर दराज के क्षेत्रों से परिक्रमा देने आए हुए श्रद्धालु राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते ही तैयारियों की प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य को आगे बढ़ाते हुए आगे आने वाले समय में भी सभी विभागों को एक दूसरे से समन्वय बनाते हुए मेले का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करना है । बता दें कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले कुंडों की बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि श्रद्धालु स्नान के दौरान हादसे का शिकार न हो जाएं। मुड़िया पूर्णिमा मेला डीग स्थित पूंछरी में 15 मई से शुरू हो चुका है। परिक्रमार्थियों के सुविधा के लिए परिक्रमा स्थित कुंड में मानसी गंगा के तर्ज पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए फव्वारे लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कुल 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं और 300 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग जिसका 1.2 कि.मी. का हिस्सा पूंछरी का लौटा में पड़ता है उसकी 24 घंटे कंट्रोल रूम के अधिकारियों द्वारा पल पल की जानकारी रखी जा रही है। वही जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर डीग द्वारा मेले के समस्त गतिविधियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।श्रीमति भारद्वाज ने बताया कि मेले में लोक कलाकारों द्वारा भी विभिन्न प्रस्तुतियां दी जा रही और जिसका श्रद्धालु पूर्ण आनंद उठाते हुए ढोल और मृदंग की धुन पर नाचते-गाते हुए नजर आ रहे हैं। स्वागत द्वारों को पुष्पों से सजाया गया है और रात्रि में पूंछरी परिक्रमा मार्ग जगमग रोशनी से खिल उठता है। परिक्रमा क्षेत्र में जगह जगह पर विश्राम स्थली, निशुल्क स्वागत कक्ष की व्यवस्था की गई है ताकि परिक्रमार्थी को आराम, चाय, कॉफी आदि समस्याओं का सामना न करना पड़े। जिला कलेक्टर द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परिक्रमा देने हुए आए समस्त श्रद्धालुओं को वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पेड़ लगाने के लिए अवश्य प्रेरित करे जिससे की उनकी यात्रा को ओर यादगार बनाया जा सके। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा स्वागत कक्ष का भी निरंतर निरक्षण किया जा रहा है। वे स्वयं मौके पर जाकर परिक्रमार्थियों से संवाद कर रही है एवं प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं को लेकर फीडबैक ले रही है। मेले में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मेडिकल के व्यवस्था एवं कुछ खो जाने पर खोया पाया कक्ष भी स्थापित किया गया है जिससे के परिक्रमार्थियों को समस्या का सामना न करना पड़े।