झांसी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात जागरूकता अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के निर्देशन में अनवरत रूप से चल रहा है
जिसके क्रम में आज गोरामछिया झांसी स्थित श्रीमती विद्यावती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के भव्य सभाकक्ष में क्षेत्राधिकारी यातायात/ क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आलोक अग्रहरि के मुख्य आतिथ्य व कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता व यातायात पुलिस में ट्रैफिक वार्डन कु प्रगति शर्मा के संयोजन तथा प्रभारी टी आई प्रेमपाल सिंह व बड़ागांव थाना प्रभारी अनुज गंगवार के विशिष्ट आतिथ्य में साइबर क्राइम व ट्रैफिक रूल्स विषयक बृहद सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि हम यदि यातायात नियमों के प्रति जरा भी लापरवाह हुए तो हमारी जिंदगी के लिए घातक हो सकता है ।” प्रभारी टीआई प्रेम पाल सिंह ने सभी को तकनीकी तौर पर विभिन्न उदाहरणो के माध्यम से यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी , कार्यक्रम संयोजक व ट्रैफिक वार्डन कु प्रगति शर्मा ने बताया कि दोनों ही विषय जीवन से जुड़े हुए हैं होने वाले साइबर क्राइम के प्रति लापरवाही हमें धन का नुकसान कराती है और ट्रैफिक रूल्स के प्रति लापरवाही हमारे जीवन का नुकसान करती है। सेमिनार के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गई साथ ही पंपलेट भी वितरित किए गए। उक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ,इंस्टिट्यूट से एच आर सोनी यादव ,ऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह सेंगर ,रितु भारती ,अर्पिता फिलिप्स, निष्ठा ठाकुर, वर्षा यादव ,नाजिया शेख, अभिषेक विश्वास, निशिका गुप्ता आदि प्रवक्तागण व छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन सोनाली क्रूजर द्वारा तथा आभार प्राचार्य प्रो डॉ वीरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया