लोकेशन दूदू राजस्थान जितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
बालाजी मंदिर में आयोजित दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न
मंदिर में गूंजे बजरंगबली के जयकारे . मंडोर के तालाब पाल स्थित बालाजी मंदिर में बुधवार शाम को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन पूर्णाहुति एवं महाआरती के साथ संपन्न हुए। इस मौके पर बालाजी मंदिर में बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे। आयोजन समिति के कजोड़ मल, कैलाशचंद चौधरी ने बताया कि धार्मिक आयोजन के तहत मंदिर परिसर में विद्वानों के नेतृत्व में अखंड रामायण पठन, सुंदरकांड एवं हवन आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सरपंच सूरज्ञान चौधरी ने बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष सजावट के साथ प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया। महिलाओं ने मंगल गीत के साथ भक्ति नृत्य किया। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के संपन्न पर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। सरपंच सूरज्ञान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली की कामना एवं अच्छी बारिश के लिए धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर कजोड़ मल, कैलाशचंद चौधरी, हरिनारायण, बजरंग, छितरमल, रामदयाल, मदन, श्योजीराम, हरिशंकर, राजेंद्र, राजकमल, रघुराज, बनवारीलाल कंकरालियां आदि ने सेवाएं दी।