लोकेशन दूदू राजस्थान सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
पूर्व विधायक नागर का मंडोर में किया सम्मान
मिनी बजट को नागर ने दूदू के लिए बताया निराशाजनक मंडोर में बुधवार को पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर का ग्रामीणों ने माल्यार्पण एवं साफा बंधा कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक नागर ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि बजट घोषणा के तहत घोषित किए गए मिनी बजट में दूदू के लिए एक भी विकास कार्य की स्वीकृति नहीं होने से निराशाजनक बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आमजन को सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से लोगों में आक्रोश दिखाई देने लगा है। इस मौके पर मंडोर सरपंच सूरज्ञान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी, कजोड़मल चौधरी, छीतरमल, बजरंगलाल कंकरालियां, हीरालाल यादव, विजेंद्र परेवा, कांसेल सरपंच किशनलाल गुर्जर, सायर मीणा आदि मौजूद रहे।