ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग
राशन डीलरों ने जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
जिला डीग के समस्त राशन डीलरों ने राशन डीलर संघ देशराज सिंह जिलाध्यक्ष डीग के सानिध्य में जिला कलेक्टर श्री मति श्रुति भारद्वाज के नाम एडीएम डीग संतोष मीणा को नो सूत्रीय मांगों का मांग पत्र सोपा जिसमे 1.तीस हजार रुपए प्रति माह मानदेय 2.दो प्रतिशत छीजत 3. छ माह का कमीशन 4. सीडिंग का चार्ज दिलाया जाए 5. पंद्रह अगस्त पर हुई दुकानों की पुताई और पेंट का खर्चा,6.कोरोना काल में प्रवासी गेहूं का कमीशन सहित अन्य मांगे सामिल है, अगर इन मागों पर विचार नहीं किया गया तो एक अगस्त से राज्य के सभी डीलर वितरण करने में असमर्थ होगे । इस अवसर पर रामजीत ब्लॉक अध्यक्ष डीग सहित समस्त राशन डीलर मौजूद थे ।