• भारतीय किसान यूनियन द्वारा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रहे अवैधानिक अतिक्रमण अभियान की विरुद्ध चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना।
• शुक्रवार को सड़क जाम कर महापंचायत करेंगे किसान।
• धरना प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की तबियत बिगड़ी।
मथुरा/मांट। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के ख़िलाफ़ कार्यवाही के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में चौथे दिन पानीगाँव न्याय पंचायत के आसपास के एक दर्जन से अधिक गाँवों ने धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया और ऐलान किया है किसानों के ऊपर प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही का मुआवजा नहीं मिलता है तो धरना प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा। किसान नेता हरेश ठेनुआ ने कहा कि किसान यहाँ पर चार दिनों से गर्मी में धरना प्रदर्शन कर रहे है और अधिकारी एसी में बैठे है इसी का विरोध करते हुए शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन जाने वाले मार्ग पर जाम लगाकर किसान टेंट में महापंचायत करेंगे, क्योंकि धरना प्रदर्शन में बैठे कई किसानों की भीषण गर्मी के चलते तबियत बिगड़ी गई है,लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है और नाही किसी भी चिकित्सक को सूचना के बाद भी धरना स्थल भेजा गया।