Advertisement

जयपुर – विष्णु शर्मा ने डॉक्टर बनकर किया गांव का नाम रोशन

https://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

आंधी, जयपुर

विष्णु शर्मा ने डॉक्टर बनकर किया गांव का नाम रोशन

 

विष्णु शर्मा पुत्र श्री पप्पू कोठोत्या उर्फ बनवारी लाल कोठोत्या ग्राम निवासी आंधी ने 6 जुलाई को आयोजित FMGE (foreign medical graduate examination) /MCI जैसी कठिन परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में अच्छे नम्बर से पास कर लिया हैं। और अब ये विष्णु शर्मा से dr. विष्णु शर्मा हो गए है। डॉक्टर विष्णु शर्मा की मां का नाम गायत्री शर्मा है वे एक गृहणी है, इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा और अपने माता पिता व परिवारजनों को दिया है जिनकी कृपा विश्वास और उत्सास जोश से और कठिन मेहनत से ये परीक्षा पास कर पाए है। दरसल ये परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है जिसमे हर साल बहुत कम स्टूडेंट ही ये परीक्षा पास कर पाते है । आगे चलकर ये समाज और देशहित में अपना योगदान देना चाहते है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!