न्यूड रिपोर्टरजितेंद कुमार यादव
जिला अलवर
जगन्नाथ और जानकी विवाह आज रात 12:00 बजे वर्णमाला
शाही लवाजमैं के साथ रथ यात्रा निकाली 1100 महिलाएं कलश लेकर चली
जगन्नाथ महोत्सव के तहत बुधवार को भगवान जगन्नाथ और माता जानकी का विवाह होगा जिसमें रात्रि 12:00 बजे वर्णमाला महोत्सव होगा शहर में रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर मैं विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी है जिसमें दो दिन पहले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा रूपवास पहुंच गई थी वही आज सुबह माता जानकी का रथ सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से रवाना हुआ आरती करने के बाद माता जानकी को रथ में सवार किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से God of owner दिया गया वही 1100 महिलाएं कलश यात्रा के साथ रथ यात्रा में शामिल हुई मंदिर के पुजारी ने बताया की शाही लवाजे के साथ रवाना किया गया रूप हरि मंदिर पर रूपवास में पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने ह वहीं रात 12:00 वर्णमाला का कार्यक्रम होगा और रूपवास में भर मेला है और जहां पर देर रात तक भक्तों का जमावड़ा रहेगा और दिन में भी भक्तों की भी अत्यधिक रहती है