सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
नव निर्वाचित अध्यक्ष बनने पर आदरणीय अशोक जी वर्मा जी का समाज के लोगो ने किया भव्य स्वागत
सुसनेर नगर मेंनव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय आदरणीय अशोक जी वर्मा साहब का अभिवादन किया गया जानकारी श्रीमान जी मोहन जी कनोडिया के द्वारा दी गई सकल पंच फूल माली समाज देवास के सभी समाज बंधुओ को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने नशा मुक्त वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय अशोक जी वर्मा साहब को लोकतांत्रिक प्रक्रिया वोटिंग के माध्यम से सकल पंच फूल माली समाज देवास का अध्यक्षचुना
आशा ही नहीं हमें पूरा विश्वास है नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय आदरणीय अशोक जी वर्मा साहब अपनी महापंचायत की पूरी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नशा मुक्ति. मृत्यु भोज एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर जरूर अंकुश लगाए
नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय आदरणीय अशोक जी वर्मा साहब अपने स्वयं के विवेक से नशा मुक्त कार्यकारिणी का गठन करेंगे एवं माली समाज के लिए महत्वपूर्ण पहल होगी
जिससे अन्य शहरों एवं गांव में नशा मुक्त महापंचायत का निर्माण सभी समाजजन मिलकर करेंगे
सकल पंच फूल माली समाज देवास के सभी समाज बंधुओ को एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय आदरणीय श्री अशोक जी वर्मा साहब को देवास नगर का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर
संयुक्त माली महासंघ इंदौर की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
माली सुभाष दौर
प्रचार प्रमुख. संयुक्त माली महासंघ इंदौर