न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
बांध के पानी में चलाई कार और बाइक 300 से ज्यादा मगरमच्छ के बीच जान जोखिम में डाली
अलवर जिले के करीब 16 किलोमीटर दूर सिलीसेड बांध मै युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल दिया सात युवक रील बनाने के चक्कर में बांध में कार और बाइक लेकर पानी में उतर गए सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सातों को गिरफ्तार किया गया
अलवर जिले में मंगलवार सुबह घने बादल है और रात को भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई बरसात से बांधों में भी पानी आया है लोग बांधों में घूमने जा रहे हैं
बांध में 300 से ज्यादा मगरमच्छ
बांध में इस समय करीब 18 फीट 9 इंच पानी आया है और करीब 300 से ज्यादा मगरमच्छ है और बांध में जिस तरह वोटिंग होती है उसे तरफ मगरमच्छ काम होते हैं युवक जिस तरह बाइक औरकार लेकर गए उसे तरफ मगरमच्छ अधिक संख्या में है और सर्दियों के दिनों में उसे तरफ मगरमच्छ के झुंड अधिक संख्या में मिलते हैं