रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा
कल देवशयनी एकादशी पर ठाकुर द्वारिकाधीश जी महाराज का सजेगा भव्य फूल बंगला
मथुरा स्तिथ पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के सभी कार्यक्रम का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉक्टर वागिश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश जी के द्वारा किया जाता है जिसके अनुसार देवशयनी एकादशी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार देवशयनी एकादशी तक शादी विवाह के कार्यक्रम होते हैं और देवशयनी एकादशी के दिन से चार माह तक अर्थात देवोत्थान एकादशी तक कोई भी मांगलिक कार्य शादी विवाह नहीं होते हैं
चार एकादशी में देवशयनी एकादशी भी बहुत बड़ी एकादशी है और इस दिन भव्य फूल बंगले का आयोजन ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में प्रतिवर्ष होता है और इस फूल बंगले की तैयारी के लिए पिछले 15 दिन से दिल्ली कोलकाता बेंगलुरु से फूल मंगाए जा रहे हैं और विभिन्न कारीगरों के द्वारा एक भव्य फूल बंगले का आयोजन 17 जुलाई एकादशी बुधवार के दिन होगा
इस फूल बंगले के विशेष दर्शन सायंकाल 6:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होंगे
इस संपूर्ण कार्यक्रम के मनोरथी श्री माथुर चतुर्वेदी परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक श्री महेश जी पाठक होंगे
अतः समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि दर्शन कर पुण्य के भागी बने